Ear discharge and foul smell are serious signs. It can also mean that the ear bone is rotting. If you are having frequent ear problems, then you should get it checked immediately. Otherwise there may be brain abscess. It can also be fatal. If the pus is smelly and there is a complaint of headache, then it should be treated immediately. When the eardrum bursts, only water comes out. The ear is like a matchbox. It has six curtains. Infection occurs when the curtain bursts. Slowly the bones start to rot. This causes cholesteatoma disease. There is a tinge in the face. There is pus in the brain. Throat gets sore. Let's know the reason for this?
कान का बहना और उससे बदबू आना गंभीर संकेत हैं। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि कान की हड्डी सड़ रही है। अगर आपके साथ लगातार कान बहने की समस्या हो रही है तो आपको इसकी जांच तुरंत करानी चाहिए। नहीं तो ब्रेन एब्सेस हो सकता है। यह जानलेवा भी हो सकता है। मवाद बदबूदार है और सिर दर्द की शिकायत है, तो भी तुरंत इलाज कराना चाहिए। कान का पर्दा फटने से सिर्फ पानी निकलता है। कान माचिस के बक्से की तरह होता है। उसमें छह पर्दे होते हैं। पर्दा फटने पर इन्फेक्शन हो जाता है। धीरे-धीरे हड्डियां सड़ने लगती हैं। इससे कोलेस्टेटोमा बीमारी हो जाती है। चेहरे में टेढ़ापन आने लगता है। ब्रेन में मवाद हो जाता है। गले में खराबी जाती है। आइए जानते है इसके कारण? वायरस या बैक्टीरिया कान के मध्य भाग में पहुंचता है तो कान बहने लगता है। इसके कारण उस स्थान पर फ्लूइड बनना शुरू हो जाता है और परेशानी के साथ ही कान बहना भी आरम्भ हो सकता है।
#KaanBehneKaKyaKaranHai